Hindi Ke Jokes – जीवन में इतनी
“जीवन में इतनी सम्पति कमाकर क्या करोगे
आखिर मरने के बाद कुछ भी साथ मे नही जाता”
एेसा बताने वाले महाराज एक प्रवचन का 5 लाख रुपये लेते है
😂😁😝
Majedaar Hindi Jokes Collection
“जीवन में इतनी सम्पति कमाकर क्या करोगे
आखिर मरने के बाद कुछ भी साथ मे नही जाता”
एेसा बताने वाले महाराज एक प्रवचन का 5 लाख रुपये लेते है
😂😁😝
Rainy season special :
बचपन में डराया जाता था कि मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी…
कितना डरते थे तब…
अब लगता है काश मार ही दिया होता….
कौन बनेगा करोड़पति धारावाहिक में एक सवाल ये भी होना चाहिए
कि “पकचिकपक राजा बाबू” गाने में “पकचिकपक” का क्या अर्थ है? 😂
एक आदमी ने भगवान से पूछा-
मैं सारा दिन काम करता हूं,
अपने परिवार के लिए इतनी मेहनत करता हूं
मेरी पत्नी पूरा दिन घर में रह कर करती क्या है?
उसकी जिंदगी बहुत सरल है..।
भगवान बोले-
क्यों न दो दिन के लिए
Tumhe Patni Bana Dete Hain
Aur Tumhari Biwi Ko Pati..??
आदमी मान गया..।
अगले दिन सुबह 5 बजे अलार्म बज गया..।
उसने उठ कर बच्चों का लंच बनाया, फिर बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा। फिर Patni को उठा कर उनका नाश्ता बनाया..।
Patni के जाने के बाद घर साफ किया..।
अभी नाश्ता करने ही बैठl कि कामवाली आ गयी..।
वो गई तो बच्चों के स्कूल से आने का टाइम हो गया..।
उन्हें खाना खिलाया और होमवर्क करने बिठाया।
शाम के खाने की तैयारी कर के बच्चों की इवनिंग क्लास में Le Gaya..
शाम को Patni के आने पर खाना परोसा तोPatni Ne उसमें 4 कमियां निकाल दी..।
अगले दिन सुबह उठकर सबसे पहले भगवान से प्रार्थना की कि भगवान मुझे वापस आदमी बना दो..।
मुझे समझ आ गया कि औरत कितना काम करती है..।
यहां तक की कहानी आप सभी ने पढी है……….।।
अब आगे. ..
Kahaani Mein Twist..
.
.
.
.
.
.
.
भगवान बोले वैसे तो तुझे 2 दिन के लिए औरत बनना था,
लेकिन अब मैं चाह कर भी तुझे आदमी नहीं बना सकता
क्योंकि कल रात तू प्रेगनेंट हो गया है..
😂😂😂😂😂😂😂
एक पढ़ी – लिखी smart भारतीय पत्नी अपने पति से कहती है कि…………….मैं केलकुलेशन करके आपको बता दुँगी की आपको अपना पैसा कहाँ लगाना है …?
ईमानदारी से Solve करना है।
नीचे दिए गए अंको में से कोई भी एक अंक चुने।
1 – 2 – 3 – 4 – 5 – 6 – 7 – 8 – 9.
अब चूनी गई संख्या को 3 से गुना करे
अब उस अंक में 3 को जोड़े
अब फिर 3 से गुना करे
आपको 2 Digit का अंक मिलेगा।
दोनों अंकों को जोड़े ।अब ये नंबर आप को बताएगा कि आपको कहा निवेश करना है ।
1. जमीन
2. सोना
3. F.D.
4. Business
5. Shares
6. P.P.F.
7. R.D.
8. N.S.C.
9. Wife ko de do.
10.Mutual Fund
11. Company Deposit
अगर अब भी ना मानो तो आपकी मर्ज़ी कोई और नम्बर. SELECT कर के फिर से देख लें।
ऐक आदमी अपनी रायफल साफ कर रहा था गलती से गोली निकली और पत्नी मर गई।
आदमी डर गया और पुलिस को फोन किया।
आदमी : साहब, बंदूक साफ करते करते हुए गलती से मेरी पत्नी को गोली लगने से मौत हो गई है।
पुलिस : आप शांति से चेक करिये, पहले चेक करिये के वह सचमुच मर गई है कि जिंदा है?
(तभी गोली चलने की आवाज आती है….फटाक)
आदमी : बोलिए साहब, अब आगे क्या?
आजकल वो लड़कियाँ भी अच्छे पति की कामना के लियें सोमवार का व्रत रख रही हैं, जो कभी..
” I Hate Monday और All Boys are Dog का Status Update करती थी…
😜😝😜😝😜
लड़का बोला: मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ।
लड़की बोली: पर मैं तुमसे प्यार नहीं करती, मैं तुमसे शादी भी नहीं कर सकती तुम बहुत गरीब हो और मेरी जो इच्छा है इसे पूरा नहीं कर पाओगे।
लड़का बोला: मैं कोशिश करूंगा तुम्हारी हर इच्छा पूरी करने की।
पर लड़की ने एक ना सुनी और वहां से चली गई
फिर कुछ साल बाद उस लड़की की शादी एक बिजनेसमैन से हो गई।
उस लड़की की हर इच्छा पूरी होती थी उसका पति बहुत बड़ी फैक्ट्री का मैनेजर था।
एक दिन फैक्ट्री में पार्टी थी तो उस में अपनी पत्नी को भी लेकर गया और फिर उसने अपनी पत्नी को अपने बॉस से मिलवाया।
उसकी पत्नी देख कर हैरान हो गई क्योंकि वह वही लड़का था जिसने उसे प्रपोज किया था।
फिर उसके पति ने अपने बॉस के बारे में बताया यही मेरे बॉस है और बताया कि मेरे बॉस 5,000 करोड़ का टर्नओवर हर साल करते हैं मैं भी इनकी तरह बनना चाहता हूं।
फिर उस लड़की के पति को उसके एक दोस्त ने बुलाया और लड़की वहीं खड़ी रही उसके बॉस के सामने।
लड़की बोली: आप वही हो ना जो मुझसे शादी करना चाहते थे ?
लड़का बोला: हां मैं वही हूं।
फिर लड़की बोली: मैंने बहुत बड़ी गलती की जो आप पर विश्वास नहीं किया आई एम सॉरी।
फिर लड़का बोला: कोई बात नहीं।
फिर लड़की बोली: आपने शादी की ?
फिर लड़का बोला: नहीं अब मेरा कोई शादी करने का इरादा नहीं है।
*अब लड़की मन ही मन पछतारही थी*
*जानते हो वह लड़का किस नाम से जाना जाता है पतंजलि, बाबा रामदेव* 😜
😁😨🙃😳🙄😇😎🤑
😂
अब हंसो मत मजाक वाली बात थोड़ी है।
वो दिन दूर नहीं जब लड़कियां टट्टी करते हुए अपनी सेल्फी शेयर करेंगी
ये लिखते हुए
Aha feeling awsm with no constipation.
मॉडर्न पत्नियां इतनी डिमांडिंग होती है कि अगर इनकी डिमांड टाइम पे पूरी ना हो, तो व्रत तोड़ने तक की धमकी दे देती है …इधर व्रत टूटा और उधर पति साफ़ ☺☺
#तीज़_व्रत